हिंदी में स्क्रिप्ट कैसे लिखें
दोस्तों फिल्म राइटिंग में शॉट्स का बेसिक ज्ञान होना अहम् बात है. अगर आप स्क्रीनप्ले के साथ साथ स्क्रिप्ट लिखना चाहतें हैं तो आपको यही शॉट्स का ज्ञान काम आएगा आपको यह कल्पना करना होता है की अगर हम इसे लॉन्ग शॉट लेतें हैं तो कैसा दिखेगा, इसी को अगर क्लोज शॉट में दि[खाते हैं तो कैसा लगेगा. इन सब बातों का ध्यान रखकर फिल्म का स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट लिखी जाती है. चलिए हम आपको कुछ शॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है:-
२. एक्सट्रीम क्लोज अप शॉट
३. मीडियम शॉट
४. लॉन्ग शॉट
५. ओवर शोल्डर (OS)
६. वाइड शॉट
७. एक्सट्रीम वाइड शॉट
८. एस्टेब्लिशिंग शॉट
९. कवरेज
१०. फुल शॉट
११. एरिअल शॉट
१. क्लोज अप शॉट:-
क्लोज का मतलब होता है नजदीक यानि की किसी भी वस्तु को नजदीक से दिखाना उदारहण के लिए अगर आप किसी के फेस को ही दिखाना चाहते हैं तो उसे क्लोज शॉट के द्वारा ही दिखा सकते हैं. दिखाने का तो इसे आप अन्य शॉट के द्वारा भी दिखा सकते हैं पर फेस के साथ साथ अन्य वस्तु भी दिखाई देगी. लेकिन हमें अगर सिर्फ फेस को ही दिखाना है तो उसे क्लोज शॉट के द्वारा ही दिखा सकते हैं. इसके लिए कैमरा मैन को निर्देश देना पड़ेगा की इसे क्लोज करो तो कैमरा मैन उसे क्लोज करके दिखायेगा. जैसा की आप निचे दिखाए गए शॉट से अच्छी तरह समझ गए होगें.