Roof Top Gardening
आइये आज हम आपको ROOF TOP GARDENING से रूबरू करबातें हैं. इसके लिए हम मि. आलोक अग्रवाल जी से मुलाकात की है जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की निवासी हैं. इन्होने अपने छत के उपर साग सब्जी से लेकर बड़े - बड़े पेड़ तक लगाये हैं . इन्होने अपने छत के उपर आम अमरुद, जामुन बेर सह्तुत संतरा एवं छोटे छोटे पौधों में गाजर टमाटर धनियाँ लहसुन अदरक बैगन गोभी आदि का फसल एक छोटे से छत के उपर लगायें हैं . उनसे मिलकर उनके ही सहयोग से हमने एक विडियो बनाया है जो आप हमारे YOUTUBE CHANEL पर भी देख सकतें हैं. यह विडियो एक साल पुराना तो जरुर है पर हमारे और और आपके मतलब का है. इनसे हम कम से कम प्रेरणा तो ले ही सकतें हैं. तो आइये देखें मि.आलोक अग्रवाल एवं मिस अग्रवाल जी इसके बारे में क्या कहतें हैं
Roof Top Gardenning