Friday, March 26, 2021

फिल्म स्क्रिप्ट राइटर बने (Part-3)

हिंदी में स्क्रिप्ट कैसे लिखें

दोस्तों फिल्म राइटिंग में शॉट्स का बेसिक ज्ञान होना अहम् बात है. अगर आप स्क्रीनप्ले के साथ साथ स्क्रिप्ट लिखना चाहतें हैं तो आपको यही शॉट्स का ज्ञान काम  आएगा आपको यह कल्पना करना होता है की अगर हम इसे लॉन्ग शॉट लेतें हैं तो कैसा दिखेगा, इसी को अगर क्लोज शॉट में दि[खाते हैं तो कैसा लगेगा. इन सब  बातों का ध्यान रखकर फिल्म का स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट लिखी जाती है. चलिए हम आपको कुछ शॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है:-

१. क्लोज अप शॉट 
२. एक्सट्रीम क्लोज अप शॉट
३. मीडियम शॉट 
४. लॉन्ग शॉट
५. ओवर शोल्डर (OS)
६. वाइड शॉट
७. एक्सट्रीम वाइड शॉट
८. एस्टेब्लिशिंग शॉट 
९. कवरेज
१०. फुल शॉट
११. एरिअल  शॉट 

Shots in Movie


१. क्लोज अप शॉट:-

क्लोज का मतलब होता है नजदीक यानि की किसी भी वस्तु को नजदीक से दिखाना उदारहण के लिए अगर आप किसी के फेस को ही दिखाना चाहते हैं तो उसे क्लोज शॉट के द्वारा ही दिखा सकते हैं. दिखाने का तो इसे आप अन्य शॉट के द्वारा भी दिखा सकते हैं पर फेस के साथ साथ अन्य वस्तु भी दिखाई देगी. लेकिन हमें अगर सिर्फ फेस को ही दिखाना है तो उसे क्लोज शॉट के द्वारा ही दिखा सकते हैं.  इसके लिए कैमरा मैन को निर्देश देना पड़ेगा की इसे क्लोज करो तो कैमरा मैन उसे क्लोज करके दिखायेगा. जैसा की आप निचे दिखाए गए शॉट से अच्छी तरह समझ गए होगें.


 

Tuesday, March 23, 2021

Became Film Script Writer(Part-2)

How to Write Script in English


Welcome to the Film Script Writer Part-2 I told you about the indoor location in the last blog.  Today we are  going to  tell  you   about the outdoor  location.   As you   know indoor  means  inside and outdoor means outside, any movie is shoot at these two locations.

2. Outdoor Shooting

Outdoor shooting means that outside the Room, Building, Hall or Mall, whatever location we select and shot, all are called outdoor shooting. As you can see in the picture below. Where you are watching is being shot in a meadow. Where there is some pile of some straw and the artist is sitting in front of him and the Cameraman is taking shot it.

Outdoor Shooting

The cost of film increases in outdoor shooting as it has to move the entire film unit to that location, in which the cost of location charge, permission of location, man power, security, travel of living food, etc. increases. The right and successful writer is the one who makes the entire film ready, at least in the outdoor location. Also, let the producer shoot the movie at a minimum cost. The responsibility of this also depends on the director, who adjusts the location according to the requirement. Rest work is also depends on editing. In this way, the film is shot at both these locations. No matter how big the film is, the film is shot at both these locations.

Note: In the next blog, we will tell you about some shots, so you are requested to give our blog and share it to more and more friends.


Became Film Script Writer (Part-1)

 How to write script in English


Friends, today we are going to tell you about how the script is written in English. For this we need to have some basic knowledge of the film. You must have seen a lot of films, but have you ever thought how the script of the film is written. First of all, let us tell you some basic tips.

The film is shot at only two locations: -

1. Indoor location or indoor shooting

2. Outdoor location or outdoor shooting

1. Indoor Shooting:-

Indoor means inside the room, inside the hall or inside a building or inside the mall, this type of shooting is most in serial or films. You must have seen a lot of serials on TV. More level serial shoots are done in the indoor, in which different sets are prepared at the same location, which change according to the time, but you think that this is a sign of another place. But it is all set differently prepared at the same location. The shops are also changed according to the location, so it seems that we have come somewhere else but we stay in the same place and prepare different sets and all this work belongs to the set designer. They have a team whose job is to create a set and then break the set to create new sets. If one or two laborers do this work, then it will take a lot of time to make a set, but due to teamwork, the work of hours is ready in minutes. The best film script writer is said to be the one who extracts the most sin at the least location, which reduces the cost to the producer and makes the entire film in the least cost.

Indoor Shooting

Indoor Shooting

As seen from the above scene, both of them are from indoor shooting. The script is written keeping all these things in mind. The right and successful script writer is the one who writes the script after taking care of the producer's pocket so that film making costs the least.

Note: In the next blog, we will tell you about outdoor shooting, so no one should miss this blog of yours and share it to more and more people so that we will keep giving you information related to films.





फिल्म स्क्रिप्ट राइटर बने (Part-2)

 हिंदी में स्क्रिप्ट कैसे लिखें 

फिल्म स्क्रिप्ट राइटर Part-2 में आपका स्वागत है मैंने पिछले ब्लॉग में  आपको इंडोर लोकेशन के बारे में बताया था. आज हम आपको आउटडोर लोकेशन के बारे में बताने जा रहें हैं. जैसा की आपको पता है इंडोर का मतलब होता है अन्दर का और आउटडोर मतलब बहार का इन्हीं दो लोकेशन पर किसी भी मूवी की शूटिंग होती है.

2. आउटडोर शूटिंग 

आउटडोर शूटिंग का मतलब होता है कमरे, माकन हॉल या मॉल से बहार जाकर जो भी लोकेशन हम सेलेक्ट करके शूट करतें हैं सब आउटडोर शूटिंग कहलाता है . जैसा की आप निचे वाले पिक्चर में देख रहे हैं. जहाँ आप देख रहे हैं की एक घास के मैदान में शूट हो रहा है. जहाँ कुछ पुआल का कुछ ढेर लगा हुआ है और कलाकार उसके सामने बैठा हुआ है और कमरा मन उसे शूट कर रहा है.

Outdoor Shooting

आउटडोर शूटिंग में फिल्म की लगत बढ़ जाती है क्योंकिं इसमें पूरी फिल्म यूनिट को उस लोकेशन तक मूव करना पड़ता है इसमें लोकेशन चार्ज, परमिशन ऑफ़ लोकेशन, मैन पॉवर, सिक्यूरिटी, रहने का खाने का ट्रवेल  आदि का कोस्ट बढ़ जाता है. सही और सफल राइटर वही होता है जो कम से कम आउटडोर लोकेशन में पूरी फिल्म तैयार करबा दे. साथ ही साथ प्रोडूसर को कम से कम खर्चा पर मूवी शूट करबा दे. इस बात की जिम्मेवारी डायरेक्टर पर भी निर्भर करता है जो आवश्यकता अनुसार लोकेशन को एडजस्ट कर लेता है. बांकी का काम एडिटिंग पर भी होता है. इस तरह से इन दोनों लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होती है. चाहें कितनी ही बड़ी फिल्म क्यों न हो इन्ही दोनों लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होती है. 

नोटे: अगले ब्लॉग में हम आपको कुछ शॉट्स के बारे में बताएँगे इसलिए आप से अनुरोध है की आप हमारे ब्लॉग को अवश्य देधें और ज्यादा से ज्यादा दोस्तों तक शेयर करें. 


Sunday, March 21, 2021

फिल्म स्क्रिप्ट राइटर बने (Part-1)

हिंदी में स्क्रिप्ट कैसे लिखें


दोस्तों आज हम आपको हिंदी में स्क्रिप्ट कैसे लिखा जाता उसके बारें में बताने  जा रहे हैं . इसके लिए हमें फिल्म का कुछ बेसिक ज्ञान होना जरुरी है. फिल्मे तो आपने बहुत देखी  होगी पर आपने कभी सोचा है की फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है. सबसे पहले हम आपको कुछ बेसिक टिप्स बतातें हैं 
फिल्म की शूटिंग सिर्फ दो लोकेशन पर  होती है :-

१. इनडोर लोकेशन या इंडोर शॉट 
२. आउटडोर लोकेशन या आउटडोर शॉट 

१. इंडोर शूटिंग :-

इनडोर का मतलब होता है कमरे के अन्दर, हॉल के अन्दर या किसी माकन के अन्दर या मॉल के अन्दर  इस तरह की शूटिंग सीरियल में या फिल्मों सबसे ज्यदा होती है. आपने टीवी पर सीरियल बहुत देखी होगी ज्यादा तर सीरियल की शूटिंग इनडोर ही होती है जिसमें  एक ही लोकेशन पर विभिन्न तरह का सेट तैयार कर ली जाती है जो समय के हिसाब से बदलते रहता है लेकिन आपको लगता है की यह तो दुसरे जगह का सिन है पर यह सब एक ही लोकेशन पर तैयार किया हुआ अलग-अलग सेट होता है. दुकाने भी लोकेशन के हिसाब से बदल दी जाती है जिससे लगता है हम तो कही और आ गए लेकिन हम उसी जगह पर रहते हुए अलग अलग सेट तैयार कर लेते हैं और यह सब काम सेट डिज़ाइनर का होता है. उनकी एक टीम होती है जिसका काम सेट को बनाना और फिर सेट तोड़ कर नए सेट बनाना. अगर यह काम एक दो मजदूर करे तो एक सेट बनाने में काफी समय लग जायेगा पर टीम वर्क होने से घंटों का काम मिनटों में तैयार हो जाता है . सबसे अच्छा फिल्म स्क्रिप्ट राइटर वही कहलाता है जो कम से कम लोकेशन पर जायदा सिन निकाले जिससे प्रोडूसर को लागत कम होती है और कम से कम लागत में पूरी फिल्म तैयार हो जाती है. 

 Indoor Shooting 

Indoor Shooting 

जैसा की ऊपर वाले सिन से पता लगता है की दोनों सिन इंडोर शूटिंग का है. इन सब बातों का ध्यान रखकर स्क्रिप्ट लिखी जाती है. सही और सफल स्क्रिप्ट राइटर वही होता है जो प्रोडूसर के जेब का ख्याल रखकर स्क्रिप्ट लिखे जिससे फिल्म मेकिंग में कम से कम लागत आये. 

नोट: अगले ब्लॉग में हम आपको आउटडोर शूटिंग के बारे में बताएँगे इसलिए आप कोई भी हमारा इस ब्लॉग को मिस न करे और इसे जयादा से जयादा लोगों तक शेयर करें ताकि हम आपको फिल्मो से जुड़ी जानकारियां देते रहें .


Friday, March 19, 2021

Roof Top Gardening

Roof Top Gardening


आइये आज हम आपको ROOF TOP GARDENING से रूबरू करबातें हैं. इसके लिए हम मि. आलोक अग्रवाल जी से मुलाकात की है जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की निवासी हैं. इन्होने  अपने छत के उपर साग सब्जी से लेकर बड़े - बड़े पेड़ तक लगाये हैं . इन्होने अपने छत के उपर आम अमरुद, जामुन बेर सह्तुत संतरा एवं  छोटे छोटे पौधों में गाजर टमाटर धनियाँ लहसुन अदरक बैगन गोभी आदि का फसल एक छोटे से छत के उपर लगायें हैं . उनसे मिलकर उनके ही सहयोग से हमने एक विडियो बनाया है जो आप हमारे YOUTUBE CHANEL पर भी देख सकतें हैं. यह विडियो एक साल पुराना तो जरुर है पर हमारे और और आपके मतलब का है. इनसे हम कम से कम प्रेरणा तो ले ही सकतें हैं. तो आइये देखें मि.आलोक अग्रवाल एवं मिस अग्रवाल जी इसके बारे में  क्या कहतें हैं

Roof Top Gardenning

 

Yoga & Meditation

Yoga & Meditation Fuda





 

Complete Women Fitness by doing Yoga and Excercise


 

How to make Digital Clock in Excel

How to make Digital Clock in Excel


इस विडियो में हम आपको एक्सेल में डिजिटल क्लॉक कैसे बनाया जाता है उसके बारे में बताने जा ज्रहें हैं


Thursday, March 18, 2021

Digital Clock in Excel

 Digital Clock in Excel 2010


दोस्तों आइये आज हम आपको EXEL -10 में DIGITAL CLOCK बनाने का सही और आसन तरीका बताने जा रहे हैं 

जिसे हम स्टेप बाई स्टेप सीखेंगे 

स्टेप-१

  • सबसे पहले एक्सेल हम DEVELOPER TAB को इनेबल करेंगें 
  • इसके लिए सबसे पहले एक्सेल को ओपन कीजिये 

  • फाइल मेनू पर जाइये 
  • उसके बाद फाइल मेनू पर राईट क्लीक कीजिये 
  • क्लीक ऑन कस्टमाइज दी रिबन
  • उसके बाद इस तरह से विंडो खुल जायेगा उसमे आप राईट पैनल में DEVELOPER TAB  को  ENABLE करें


  •  उसके बाद OK BUTTEON को प्रेस कर  दें 

स्टेप-२ 
  • अब हम DEVELOPER TAB को क्लिक करेंगे और VISUAL BASIC को ओपन करेंगे 
  • उसके बाद VIEW TAB को क्लिक करेंगे

  • उसके बाद CODE को सेलेक्ट करेंगे या F7 बटन को प्रेस करेंगे
  • F7 प्रेस करने के बाद BOOK-1 SHEET-1 कुछ इस तरह का विंडो खुल जायेगा

  • उसके बाद GENERAL TAB की जगह WORKSHEET को सेलेक्ट करेंगे
  • उसके बाद कुछ इस तरह से स्क्रिप्ट लिखेंग
Private Sub Worksheet_SelectionChange(ByVal Target As Range)
Dim hour As Boolean
hour = Not hour
Do While hour = True
DoEvents
Range("C5") = TimeValue(Now)
Loop
End Sub
  • इस तरह से स्क्रिप्ट लिखने के बाद इस फाइल को सेव कर लेंगे 
  • उसके बाद पुनः एक्सेल SHEET पर जायेंगे और F5 को प्रेस कर PROGRAM को RUN कराएँ
  • इस तरह से आपका DIGITAL CLOCK बनकर तैयार हो गया है
  • इसे आप हमारे YOUTUBE चैनेल में जाकर भी विडियो को देख सकतें हैं जो इस प्रकार है.
  https://www.youtube.com/watch?v=B9alRCySooE

How to Learn Hindi

 Lesson-1 Today we are going tell about how to learn hindi who don't know to read and  write Hindi. You know vey well there are 26 lette...